केसीजी फ्यूचर स्कूल का हुआ उदघाटन…..

गंडई। डॉक्टर पीसीलाल यादव शिक्षा सभी परिवार अच्छी चाहते है, अच्छा शिक्षक वह है जो बच्चों को पढ़ता है, बच्चों की रुचि किसमे है ,यह जानकर शिक्षक मार्गदर्शन करें , हमे सभी भाषाएं सीखनी चाहिए लेकिन मातृ भाषा के बिना सब अधूरा है ,छत्तीसगढ़ी भाषा को भी महत्व मिले , उन्होंने ने 50 पुस्तक बाल साहित्य देने की घोषणा की ।

विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा हमारी पहचान है, यह हमारी पहचान है । माता पिता को बच्चे के रुचि का ध्यान रखना चाहिए । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा कि गंडई का पहला प्ले स्कूल है , गंडई की 20 हजार की आबादी है इसके लिए यह स्कूल पर्याप्त है ।

कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा, अध्यक्ष चेतन देवांगन, संचालक मयंक शर्मा, डॉ पीसीलाल यादव, कांग्रेस अध्यक्ष रमेश साहू, पार्षद दिलीप ओगरे, पार्षद नारायण चतुर्वेदी, अमित टण्डन उपस्थित रहे ।

रिपोटर राशिद जमाल सिद्दीकी