गंडई । बुधवार को नगर में खैरागढ़ विधानसभा की विधायक यशोदा वर्मा की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ,कार्यक्रम में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, स्कूल में राज्य गीत का वाचन किया गया ।
शासकीय कन्या विद्यालय में छात्रों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा करके स्वागत किया गया, कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा ने कहा प्रथम गुरु हमारे माता पिता है जो हमे अच्छा संस्कार देते है,स्कूल में शिक्षक के रूप में गुरु मिलते है, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा छात्र कोई भी ऊंचाई शिक्षा से प्राप्त कर सकते है ।
शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है । पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने कहा जिस दौर में शिक्षा के द्वार लड़कियों के लिए बंद थे, उस समय मेरे पिता ने लड़कियों की शिक्षा को महत्व दिया और प्रथम पुत्री शाला पंडरिया चौक में प्रारंभ कराया ।
जनपद अध्यक्ष ने कहा जब भी आप घर से निकले तब मन मे अपनी माँ की छवि को रखे,आज मैं यहां तक अपनी मां के कारण पहुंची हूँ , अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा कि सरकार लड़कियों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास कर रही है ,शिक्षा में समावेशी विकास जरूरी है ।
विधायक के साथ विधायक यशोदा वर्मा, जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार, अध्यक्ष रमेश साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार, मो अयूब कुरैशी, चेतन देवांगन रुकमणी देवांगन, शैलेन्द्र जायसवाल, मंजू नेताम, संजीव सिंह चंदेल, दिलीप ओगरे, हबीब भाई, नारायण चतुर्वेदी, क्रांति ताम्रकार, उषा महेश रात्रे, लिकयत अली, अमित टंडन असरफ सिद्दीकी, भूषण मणि झा, कमलेश यादव, आशीष देवांगन, संगीता झारिया, महावीर वर्मा, हेमलता ठाकुर, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर-राशिद जमाल सिद्धिकी










