अभी करो अर्जेंट करो हम को परमानेंट करो…….!!

रायगढ़ । रायगढ़ सभी विभाग के संविदा कर्मचारी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चलें गये जिला मुख्यालय के शहिद विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम बैठ गये हैं , वहीं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री हमारे संघ के पास आये थे, और उन्होंने हम से वादा किया था छत्तीसगढ़ में काग्रेंस की सरकार बनाने के हम आपकी मांग को पूरा करेंगे।

लेकिन आज सरकार बनें साढे़ चार वर्ष बिताने के बाद भी हम लोगों का नियमितीकरण नहीं हुआ हैं जिसको लेकर हम सभी कर्मचारी एक मंच पर आकर आदोंलन करनें पर मजबूर हैं हमारी एक ही मांगा हैं कि हमें परमानेंट किया जायें ।

सतीश कुमार गौतम अध्यक्ष संविदा कर्मचारी संघ

साथ ही सभी कर्मचारियों के हड़ताल का पहला दिन था ,जिसमें सभी कर्मचारियों ने धरना स्थल सामूहिक तौर भगवान सरकार को सदबुद्धि प्रदान करें जिसके लिए सभी हनुमान चालीसा का पाठ किया, और सरकार अपनी एक सूत्रीय मांगा पहले ही रख दी जिसें लेकर वे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।