भिलाई । भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं भिलाई के विकास के प्रति उनकी सोच के प्रभावित होकर आज खुर्सीपार के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया।।
कांग्रेस की सरकार में माफियो का राज्य
इस्पात नगरी भिलाई मे गुरु पूर्णिमा का दिन खास रहा,भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों मे उत्साह का माहौल दिखा,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के द्वारा भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता प्रदान की, इस दौरान भाजपा में शामिल हो रहे, कार्यकर्ताओं कि माने तो
भिलाई विधायक के भ्रष्टाचार एवं उनके समर्थकों द्वारा भिलाई में निर्मित किये गये भयपूर्ण वातावरण, गुंडागर्दी, अवैध शराब, जुआ सट्टा और शहर की बदहाल स्थिति से क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया है,साथ ही कहा की लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान, सुरक्षा, प्रतिष्ठा बड़ी है।
360 डिग्री देश का चौमुखी विकास हुआ है प्रत्येक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से आज देश का युवा वर्ग प्रभावित होकर कांग्रेस को छोड़ने में मजबूर हुआ है। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा की राज्य में साढे 4 वर्षों से भ्रष्टाचार की सरकार से परेशान होकर नौजवान वर्ग भाजपा में प्रवेश करना चाहता है।
महादेव सट्टा जैसे अवैध कारोबार का प्रचलन राज्य में बड़ा है। जबकि भिलाई आईटीआई से लेकर आईआईटी तक बौद्धिक क्षमता बढ़ाने वाली, स्किल डेवलपमेंट बढ़ाने वाली संस्थाएं होने के बावजूद आज अवैध व्यापार, नशा एवं अवैध कारोबार की गिरफ्त में है। ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों को सत्तारूढ़ दल के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था मैं कार्य कर रहे थाना पुलिस स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं माफियो का राज्य चल रहा है
रिपोटर राशिद जमाल सिद्दीकी










