आपरेशन मुस्कान के तहत पीड़िता को तेलंगाना से बरामद किया गया

गंडई। विगत वर्ष पूर्व प्रर्थी ने बताया कि हमारी बेटी घर से बिना बताये कही चली गई आसपास व रिस्तेदारो में पता तलाश किया कोई पता नही चला रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर अपहृता को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने की संदेह पर अपराध धारा 363 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवं अपहृता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था

दौरान विवेचना अपहृता को आरोपी सुंदरसिंह धुर्वे के साथ तेलंगाना के रंजोल हैदराबाद में होना पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष नेहा पांडे ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों एवं आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाया जाकर अधिक-अधिक प्रकरण निराकरण करने निर्देशित किया गया था।

जिसमें वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेत़़त्व में एक टीम बनाकर तेलंगाना रवाना किया गया था जो पीडिता को आरोपी सुंदरसिंह पिता बुध्र सिंह धु्रर्वे उम्र 20 साल साकिन बीजाटोला थाना बिरसा जिला बालाघाट म0प्र0 के कब्जे से रंजोल हैदराबाद से बरामद कर पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया।

आरोपी सुंदर सिंह धुर्वे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पीड़िता के कथनानुसार आरोपी सुंदरसिंह के विरुद्ध धारा 366,376(2)(ढ) भादवि0 पाक्सो एक्ट 4 ,6 जोड़कर आरोपी सुंदरसिंह पिता बुध्र सिंह धु्रर्वे उम्र 20 साल साकिन बीजाटोला थाना बिरसा जिला बालाघाट म0प्र0 को आज दिनांक 02/07/2023 को गिरफ्तार ज्यू0 रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सतीश पुरिया के निर्देशन पर स0उ0नि0 राजकुमार महिलांगे, प्र0आर0 आशुतोष् राजपूत, आरक्षक संजय कौशिक म0आर0 शिखा निर्मलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोटर राशिद जमाल सिद्दीकी