खोखसा ओआरबी का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण…

जांजगीर/चाम्पा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर चाम्पा जिले के नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज खोखसा का वर्चुअल लोकार्पण किया. हावड़ा-मुबंई रेल मार्ग पर खोखसा के निकट 2926.29 लाख रूपए की लागत राशि से निर्मित हुआ है. यह रेलवे ओवरब्रिज जांजगीर जिले के अलावा रायगढ़, कोरबा जिले को भी जुड़ेगा.मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज लोकार्पण अवसर पर सभी जिले वासियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज जांजगीर-चांपा में हावड़ा-मुंबई रेल-मार्ग पर खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया जा रहा है, इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। इस निर्माण के पूरा हो जाने से हर रोज 10 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ होगा। आवागमन में आसानी होगी और समय की भी बहुत बचत होगी।

वही इस कार्यक्रम में विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित क्षेत्र सांसद भी मौजूद रहे, लोकार्पण अवसर पर सत्ता और विपक्ष दोनों पक्षों के नेताओं में श्रेय लेने का होड़ लगा रहा सभी ने अपने अपने प्रयास की सहराना की विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा विगत 10 वर्ष पहले जब वह मंत्री थे तब इस ओवरब्रिज की स्वीकृति कराई तो मौके पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष भी पीछे नहीं रहे ।

डां चरणदास मंहत विधानसभा अध्यक्ष
नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष

उन्होंने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज के लिए रेल मंत्री से 7 बार मुलाकात कर 12 बार मीटिंग में चर्चा हुई है तब जाकर यह रेलवे ओवरब्रिज का आज लोकार्पण हो पाया है वही आपको बता दें कि लगातार 10 वर्षों के दौरान इस रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण 6 कलेक्टर भी बदले जा चुके तब जाकर इस बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण आज हो पाया है ।

रिपोर्ट लखेश्वयादव