महासमुंद । पुलिस के आंखों में धूल झोंकने कार की डिक्की में 50 लाख का गांजा छिपाकर तस्करी करने वाले दो अंतर राज्ययी महिला पुरुष को सायबर सेल और सिंघोडा पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस 20 ख की कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया है।
मामले का खुलासा करते एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार सीजी 04 केटी 7994 में गांजा की तस्करी कर उड़ीसा से रायपुर ले जा रहे हैं।
सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने रेहटीखोल के पास नेक बंदी कर 200 क्विंटल 50 लाख का गांजा बरामद कर गणेश मजूमदार पिता गंगाराम मजूमदार दिनाजपुर पश्चिम बंगाल और लक्ष्मी दुलाई पति कंचन दिलाई को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बता कि दोनो आरोपी महिला पुरुष मित्र है और पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए जायलो कार की सीट में चेंबर बना कर गांजा की तस्करी कर रहे थे। पुलिस आरोपी महिला पुरुष के बारे में पश्चिम बंगाल की पुलिस से जानकारी एकत्रित कर रही है।










