खैरागढ़ ।कांग्रेस ने किया विधानसभा चुनाव का आगाज विधानसभा चुनाव में तीन माह बचे है,कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, गुरुवार को दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा में नेताओ ने बूथों चलो अभियान की शुरुआत की प्रदेश महामंत्री ने इसके लिए सभी नेताओं को पत्र भी जारी किया था ।
विधानसभा चुनाव को लेकर खैरागढ़ विधानसभा में गुरुवार को केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का दौरा हुआ , कांग्रेस के बूथ चलो अभियान के तहत मंत्री अकबर भाई ने ग्राम रोड अतरिया, ग्राम पेंडरवानी का दौरा किया, केबिनेट मंत्री ने बूथ अध्यक्षों से चुनाव को लेकर जानकारी ली ।
दौरे में विधायक यशोदा वर्मा, नीलांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किशन खंडेलवाल मो अयूब कुरेशी सतीश सिंधनिया लाल tarkeshwar शाह खुशरो बांके अग्रवाल मंडी अध्यक्ष गंडई संजू सिंह चंदेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार, ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू सुरेंद्र जायसवाल भुनेश्वर साहू सुनील पांडे अशोक जंघेल मन्नू चंदेल भूषण मणि झा अमित टंडन गवर्धन साहू शैलेन्द्र जायसवाल समस्त कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-राशिद जमाल सिद्धिकी










