बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मिठा करा विधायक लालजीत ने कराया शाला प्रवेश……!!

रायगढ़ । छत्तीसगढ शासन शिक्षा विभाग के द्वारा आज से विद्यार्थियों के लिए नवीन सत्र में विद्यालय के पट खोल दिए गए, शिक्षा विभाग ने आज के दिन को बच्चों के लिए उत्सव का दिन बना दिया,इसी तारतम्य में संकुल केन्द्र कटाई पाली सी में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का अयोजन किया गया, जिसमें संकुल क्षेत्र के अंतर्गत संचालित प्राथमिक, पूर्व माध्यामिक,एवम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी, लोटान, कांवरपारा एंदुकला, डोंगाभोउना एवम देउरमार के विद्यार्थी शामिल हुए।


विधायक लालजीत राठिया के हाथों नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक किया गया,साथ ही साथ पुस्तक एवम गणवेश प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।
लालजीत सिंह राठिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के लिए स्कूल अब फिर से खुल गया है। अपने पुराने साथियों से मेल मुलाकात,मस्ती और हंसी ठिठोली भी फिर से शुरू हो जाएगा, किन्तु हम सब को यह नहीं भूलना है कि हमारा काम पढ़ाई करना भी है,अब आप सब को पढ़ाई में जुट जाना है,हमारे धरमजयगढ़ विकास खण्ड में इस बार कटाईपाली सी के विद्यार्थी को भी टॉप टेन में आना है ये उद्देश्य बना लीजिए।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य मालती राठिया, बोजियां सरपंच मंगमोति, जनपद सदस्य श्री रोहित कुमार राठिया, सरपंच कटाईपाली सी देवकी कंवर, वन समिति सदस्य कुमार राठिया विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एस सारथी , सीएससी जसवंत सिंह राठिया, सीएससी भुनेश्वर पटेल राजकुमार बेहरा, जुगुत राम खूंटे, मान सिंह राठिया, हरिशरण राठिया श्रीधर बेहरा सहित गणमान्य नागरिक, पालक गण व समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल प्राचार्य राजीव गुप्ता ने किया।