बर्खास्त सरपंच ने विधायक प्रवक्ता को बदनाम करने साजिश 65 लाख के गबन पर पर्दा डालने की कोशिश……!!

साल्हेवारा । बर्खास्त सरपंच महेंद्र यादव विधायक प्रवक्ता चन्द्रभूषण यदु को बदनाम करने की साज़िश 65 लाख की गमन पर पर्दा डालने की कोशिश जनपद पंचायत छुईखदान अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे ने सरपंच महेंद्र यादव के ऊपर 17 बिंदुओं पर वित्तीय अनियमितता की शिकायत छुईखदान एस डी एम में किया था।


एस डी एम ने जनपद पंचायत के अधिकारियों की टीम गठित कर जांच दल गठित कर तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कही थी ,मोहित ध्रुव जांच दल के साथ जांच किया जिसमें 5545368 रुपये 15 वें वित्त की राशि एवं 905000 रुपये बाजार निलाम को राशि की वित्तय अनियमितता पाई गई ।


बर्खास्त सरपंच सीधे साधे महिलाओं को उकसाया की मनरेगा का मजदुरी कुंआ का पैसा अब नहीं मिलेगा मुझे त्रिलोचन ठाकरे एवं चन्द्रभूषण यदु ने बर्खास्त करवा दिया है,जिससे ग्राम पटेल धनसिंग शहरे एवं महिलाओं ने प्रायोजित बैठक कर चन्द्रभूषण यदु के साथ मारपीट किया गया फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने सैकड़ों महिला पुरुषों को साल्हेवारा थाना का घेराव कर दबाव बनाने की कोशिश की गई है ।

चंद्र भूषणा यदु

चन्द्रभूषण यदु दो बार पूर्व मंडी सदस्य रह चुका है सोसायटी का सदस्य भी रहा है विधायक चुनाव भी लडा है जिसे गुंडागर्दी दादागिरी विधायक प्रवक्ता को बदनाम साज़िश करने रची जा रही है बर्खास्त सरपंच महेंद्र यादव बौखलाहट में महिलाओं को आगे कर अपना पाप धोना चाहता है ।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी