खैरागढ़ छ: वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को भेजा गया जेल…..

खैरागढ़ । खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारीप्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है

इसी क्रम में आज न्यायालय के प्रकरण क्र. 523/17 अप.क्र. 158/17 धारा 295, 427 भादवि के फरार स्थायी वारंटी होरीलाल पटेल पिता स्व0 अंकलहा पटेल उम्र 30 साल निवासी कटंगी थाना गंडई जो अपना अलग-अलग ठिकाना बदल-बदल कर छिपकर रह रहा था, आज सूचना मिला का उक्त स्थायी वारंटी अपने बहन के घर साल्हेटेकरी के पास ग्राम अगरवारा मध्य प्रदेश में छुपा हुआ है

वहां से भागने के फिराक में है सूचना के आधार पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर ग्राम अगरवारा पहुचकर स्थायी वारंटी के बहन के घर को घेराबंदी कर पकडा गया एवं थाना लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है*। उक्त कार्यवाही में प्र0आरक्षक सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक नारायण पात्रे, म0आर0 शिखा निर्मलकर की सराहनीय योगदान रहा है। थाना के सभी फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की पता तलास की कार्यवाही लगातार जारी है।

रिपोटर राशिद जमाल सिद्दीकी