कांग्रेस ने छत्तीशगढ़ को बनाया बीमारू राज्य :- ओपी चौधरी

रायगढ़ । रायगढ़ मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था संबंधी समाचारों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य को बीमारू राज्य बना दिया ,भाजपा सरकार के दौरान छत्तीशगढ़ को पिछड़े राज्यों की पंक्ति से निकालने में भाजपा सरकार सफल रही लेकिन भूपेश सरकार ने इस राज्य को बीमारू राज्य बना दिया , छत्तीसगढ़ आज देश में एक बीमारू राज्य के रूप में जाना जा रहा है।

स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली किसी से भी छिपी नहीं है, भूपेश सरकार सभी निधियों का इस्तेमाल भ्रष्टाचार के लिए कर रही, जनहित से जुड़े मुद्दों से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। रायगढ़ मीडिया मे प्रकाशित खबरों के हवाले से बताया गया कि जिले में मरीजों को लाने वाली एम्बुलेंस कंडम हो गई है,मरीज भगवान भरोसे है जर्जर हो चुकी एंबुलेंस में जीवन रक्षक आक्सीजन ही उपलब्धता नही है।

औद्योगिक जिले में सड़को की बदहाली की वजह से दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ी है लेकिन दुर्घटनाओं के मुकाबले स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य है,मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद गंभीर रूप से घायल मरीजों को राजधानी रिफर किया जाता है, सस्ते एवम निःशुल्क एम्बुलेंस की उपलब्धता के विभागीय दावों को ओपी चौधरी ने कागजी बताया ।

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ओपी चौधरी ने ध्यान आकर्षित किया

मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त एंबुलेंस नही होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रो के मरीजो को दुगुना किराया देकर निजी एम्बुलेंस सेवाए लेना पड़ती है। मेडिकल कॉलेज में मौजूद एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट सिस्टम नही होने पर भी आश्चर्य जताया। प्रसूताओं को अस्पताल पहुचाने हेतु महतारी एक्सप्रेस 102 का संचालन भी लंबे जर्जर एंबुलेंस के जरिए किया जा रहा है, जिले में 2014 से संचालित ये एंबुलेंस कंडम हो चुकी है। एंबुलेंस को लेकर बहुत सी परेशानियों का सामना मरीजों को करना पड़ रहा, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंबुलेंस का सही तरीके से मेंटेनेंस नही होने का सीधा लाभ प्राइवेट संचालक को मिल रहा।