25 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा की जनता से होगें रूबरू वही रमा राम मंदिर का होगा सौदर्यीकरण…..

सुकमा । 25 को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सुकमा हो आगमन ज़ोर शोर से हो रही है तैयारी वहीँ सुकमा की जनता का जानेगे दिल का हाल तैयारी में लगे है बस्तर के टाईगर आबकारी मंत्री कवासी लकमा जिन्हों ने मीडया से बात की देखा जाए तो चुनाव बहुत नजदीक है, सभी अपनी ज़मीन तलाश रहे है।

कि जनता का इस बार किया मिज़ाज़ है देखा जाए तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने यहां की जनता के दिलो में राज्य कर रहे है हो सकता है सुकमा की जनता को देगें कई सौगाते वही रमा राम मंदिर का सुंदरीकरण होगा।

वहीं छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लकमा ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां की जनता को करोड़ों रुपये लगता से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास का भी कार्यक्रम हैं ,साथ क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री को सुनने को उत्साहित हैं, मैंने आज यहां मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया हैं, तैयारियां जोरो पर हैं, कल तक यह पूरा कर लिया जायेगा, साथ ही श्री लकमा ने बताया कि यहां हजारों की संख्या में यहां की जनता उपस्थित रहेगीं ।

वहीं श्री लकमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश के विकास साथ सुकमा, बस्तर ,जगदलपुर इस क्षेत्र को कैसे आगे विकास किया जाये ,उसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी