जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस की कार्यवाही

रिपोटर राशिद जमाल सिद्दीकी


खैरागढ़ । जुआ सट्टा खिलवाने वाले 02 आरोपीयों को किया गया ,गिरफ्तार,करीबन 50 हजार का सट्टा पट्टी जरिये मोबाईल एवं 3400/- नगदी रकम एवं 02 नग मोबाईल को किया गया जप्त, प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मे

थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा टीम गठित कर शिव मंदिर चैक एवं नंदकिशोर के घर के सामने गली ग्राम पाण्डादाह में अवैध रूप से सट्टाट्टी मोबाईल वाटसअप के माध्यम से लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है

कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा पृथक-पृथक मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोयों को (1).नंदकिशोर सिन्हा उर्फ लिण्डा पिता जयलाल सिन्हा निवासी पाण्डादाह़, (2).नीरज सिन्हा पिता संतोष सिन्हा निवासी पाण्डादाह थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से सट्टा लिखने में प्रयुक्त मोबाईल व नगदी कुल 3400/- रूपये जप्त किया गया।

हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी मोबाईल के माध्यम से व्हाट्सअप से सट्टा खिलाना स्वीकार किया जिससे आरोपियों के विरूद्ध धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। सट्टा खिलाने वाले आदतन आरोपी ने लोगो को सट्टा खेलने का नया एजेंटो के माध्यम से सट्टा नंबर मोबाईल से लेकर तत्काल अपने व्हाटसअप मे मगवाने बाद अपने मोबाईल से डिलिट कर देते थे,जिससे सटोरियो पुलिस से असानी से बच निकल जाते थे।

आखिरकार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में नये तरिके से सट्टा खिलाने के सिस्टम को तोडते हुए सटोरियो को पकड़ा गया तथा आरोपीयों गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 विरेन्द्र चंद्राकर, सउनि0 चैतुराम आर्य डुलेश्वर साहू, प्रदीप यादव, लक्ष्मण साहू एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह भूमिका रही है।

रिपोटर राशिद जमाल सिद्दीकी