खैरागढ़ । नाबालिग बालिका को भगा ले जाकर गुजरात में पत्नि बनाकर रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल प्रार्थी थाना खैरागढ़ थाना में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 11.10.2021 के 10.00 बजे घर से स्कूल जाने निकली है।
जो अब तक घर नही आने पर आसपास व रिश्तेदारो मे पता किया गया कही पता नही चला। प्रार्थी का लड़की नाबालिक होने से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन मे गुम नाबालिग बालिक होने से नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा वैघ संरक्षण से बिना सूचना के बहला फुसला कर ले जाने की आशंका पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 403/2021 धारा 363 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया बाद पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में गुम अपहृता के पता साजी हेतु टीम गठीत दीगर प्रांत सुरत गुजरात रवाना किया गया जो लोकेशन नही मिली।
अपहृता एवं अज्ञात आरोपी लगातार किया जा रहा था कि अथक प्रयास से करीबन दो साल बाद थाना खैरागढ़ परिसर में आरोपी संतोष वर्मा पिता केजूराम वर्मा उम्र 221 वर्ष साकिन सांकरा थाना गातापार जिला केसीजी के कब्जे से बरामद कर बरमदगी पंचनामा तैयार थाना खैरागढ़ लाकर महिला अधिकारी धारा 161 जाफौ0 का कथन लेख बद्ध किया गया अपहृता के कथन पर से प्रकरण में धारा 366(क),376(2)(ढ़) भादवि0 4,6 पाॅक्सो एक्ट जोड़ी गयी है। बाद सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया। प्रकरण के आरोपी संतोष वर्मा से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप प्रकाश सोनी गिरीश कुमार निषाद प्रदीप यादव धनेश ठाकुर की अहम भूमिका रही है।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










