रायगढ़ । विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी है हर कोई भाजपा नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहा है जिसमें भाजपा नेता समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी सुनील रामदास की दावेदारी को अनदेखी में नहीं ली जा सकती सुनील रामदास वरिष्ठ नेताओं में गिनती आते हैं रायगढ़ विधानसभा में सबसे चाहते युवा नेता सुनील रामदास हैभाजपा की राजनीति में है ,मजबूत पकड़ सुनील रामदास अग्रवाल भले ही अभी खुलकर सामने नही आ रहे है ।

पर आसन्न विधान सभा चुनाव के अंतिम समय में दावेदार की घोषणा में इनका नाम सबसे आगे रहने वाला है। रायपुर रायगढ़ बिलासपुर में इनके सारे बीजेपी नेताओं से अच्छे राजनैतिक संबंध है फिर की राजनीति में इनके संपर्क को कौन नही जानता। बीजेपी के त्रिमूर्ति और अन्य कद्दावर नेताओं से इनकी घनिष्ठा ही इन्हें सभी से जुदा करती है। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के तहत लाखो लोगो को सहायता पूरे छत्तीसगढ़ में कर चुके है। कोरोना में रामदास परिवार के सहयोग को लोग अभी तक नही भूले है










