गंडई । आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल हुपेंडी जी के दिशानिर्देश में खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा ब्लॉक में ऐतिहासिक आयोजन ग्राम नचनिया में किया गया ,यह पहली बार है ज़ब आम आदमी पार्टी के द्वारा जिले में पूरे गाँव के लोगो नें सहर्ष पार्टी की सदस्यता लीं l

इस अवसर पर जिला सचिव अजय सिंह नें विधिवत ग्राम के सभी साथियों से मुलाक़ात कर समस्त नागरिकों के साथ जनसंवाद किया तथा दो जुलाई को बिलासपुर में होने वाली महारैली में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आवहान किया और कहा कि समय आ चूका है।

अपने मतदान से हम अपने जीवन में एक ईमानदार सरकार का सपना साकार करेगे अपने गाँव से शत प्रतिशत आम आदमी पार्टी के लिए मतदान करेंगे ,
इस जनसंवाद कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष चिंताराम वर्मा पिंटू झरिया सचिव जीतेन्द्र पटेल सोशल मिडिया प्रभारी किशन धुर्वे ओमकार पटेल टीकम दास मानिकपुरी के साथ ही नचनिया ग्राम अध्यक्ष केजू धूर्वे अपने सभी कार्यकर्त्ताओ के साथ उपस्थित थे

वही देखा जाए तो आम आदमी पार्टी में लोग जुड़ रहे हैं वही अजय सिंह ठाकुर लगातार छेत्र में लोगो को आम आदमी पार्टी के जोड़ने में सफल हो रहे है पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी और कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से अपने कार्य को कर रहे है शायद कांग्रेस और भाजपा के रास्ते का कांटा यही दिख रहे है
रिपोटर राशिद जमाल सिद्दीकी










