आम आदमी पार्टी के बिलासपुर मैगा शो सैकड़ों कार्यकर्ता होगें शामिल :- गोपाल बापोडिया

रायगढ़ । प्रदेश चुनावी समीकरण धीरे धीरे तेज होने लगा है , सभी राजनीतिक पार्टियों पार्टियों के लोग जनता को लुभाने में जुट रहे हैं ,वहीं काग्रेंस ,भाजपा के साथ तीसरी पार्टी आम आदमी भी आगामी दो जुलाई को बिलासपुर में एक मैगा रोड शो के साथ चुनावी बिगुल फूकनें जारी रही जिसकी तैयारी पूरे प्रदेश के साथ रायगढ़ जिले में भी देखने को मिल रही हैं।

रायगढ़ के आम आदमी पार्टी के युवा नेता गोपाल बापोडिया ने बताया कि बिलासपुर में होने वाले रोड शो में रायगढ़ जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता अपनी उपस्थित दर्ज तो करायेंगे साथ हमारे सभी साथी पूरी निष्ठा से घर घर जा कर जनसंपर्क कर आम आदमी पार्टी की दिल्ली व पंजाब की योजनाओं को लोगों तक पहुंचने का काम कर रहे हैं ।

वहीं श्री बापोडिया ने यह भी कहा कि 15 साल हमनें भाजपा के शासन को देखा और वर्तमान में काग्रेंस सरकार के काम को लेकिन जनता से हम एक आम आदमी की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं, और जनता का झुकाव कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी की ओर नजर आ रहा है