काफी अर्से सक्रिय चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे …..!!

खैरागढ़ ।सफलता कार में आकर बकरी चोरी के अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार थाना खैरागढ़ क्षेत्रो में घटित वारदात में उपयोग में लाया कार को किया जप्त बच्ची को बहला कर समान लेने भेजकर बकरी चारी करने वाले चोर को जेल भेजा गया।

मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बुद्धु पटेल पिता केजऊ पटेल उम्र 55 वर्ष साकिन वार्ड नं. 17 दाऊचोरा खैरागढ़ की पत्नि हरण बाई बकरी चराने गयी थी तथा दोपहर में घर की साफ सफाई करने चली गई तब उसकी नातीन कु0 गौरी बकरी को देख रही थी उसी समय एक सफेद कार के चालक एवं अन्य व्यक्ति आये प्रार्थी की नातनीं को पैसा देकर पानी पाऊच एवं गुटखा लाने भेज दिये। उसके आने से पहले 04 नग बकरी एवं 02 पग बकरा कीमती 60,000/- रू0 को वे लोग चोरी कर कार में डालकर ले गये उसी समय प्रार्थी के भांजा टिकेश पटेल जा रहा था जो कार टाटा विस्टा क्र0 सीजी 07 एमबी 2014 के चालक एवं अन्य लोगो को बकरी चोरी कर ले जाते देखा है

कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 273/23 धारा 379,34 भादवि0 दर्ज किया गया। लगातार हो रही चोरी की को ध्यान में रखते हुए , पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया।

संयुक्त टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार अज्ञात आरोपी के पतासाजी में जुट गयी इसी दरम्यान गोपनीय सुत्रो से पता चलने पर की आरोपी रूवाबांधा भिलाई नगर की निवासी है। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद सफी उर्फ लल्लू उम्र 48 वर्ष साकिन रूवाबांधा आजाद चैक भिलाई नगर जिला दुर्ग का रहने वाला बताया तथा 04 नग बकरी एवं 02 नग बकरा अपने 02 साथियों के साथ चोरी कर ले जाना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी में उपयोग में लायी कार टाटा विस्टा क्र0 सीजी 07 एमबी 2014 को जप्त किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 821 लक्ष्मण साहू एवं सायबर सेल सउनि0 टैलेश सिह, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभूवन यदु, शिशुपाल साहू, जयपाल कैवत्र्य, आर0 कमलकांत साहू, सत्यानाराण साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

रिपोट राशिद जमाल सिद्दिकी