रायगढ़ ।लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र नगर निगम रायगढ अंतर्गत शहर से लगे वार्ड क्रमांक 46 उर्दना कलगामूढ़ा बस्ती में डामर रोड और स्ट्राम वाटर ड्रेन
निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह शामिल सामिल हुए।

लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 उर्दना कलगामूढ़ा में विकास कार्य को गति प्रदान करते हुए वार्ड की अति आवश्यक मांग स्ट्राम वाटर ड्रेन लागत राशि 36.84लाख रू तो वहीं 49.96लाख रु की लागत से बनने वाली डामरी रोड का भूमि पूजन लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया है। वार्ड क्रमांक 46 उर्दना में स्ट्राम वाटर ड्रेन और वी टी रोड बनाए जाने की मांग वार्ड वासियों द्वारा लगातार की जा रही थी।

जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम महापौर जानकी अमृत काटजू ने अपनी सक्रियता को सिद्ध करते हुए उन्होंने वार्ड के पार्षद रमेश भगत को साथ लेकर स्ट्राम वाटर ड्रेन और रोड बनाए जाने वाले स्थान का निरीक्षण कर विधायक चक्रधर सिंह को जानकारी दी गईं। जिसके बाद वार्ड में बनने जा रहे स्ट्राम वाटर ड्रेन और वी टी रोड का विधायक चक्रधर सिंह और नगर निगम महापौर जानकी अमृत काटजू सहित वार्ड पार्षद रमेश भगत की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।

कहा जा रहा है जल्द ही वार्ड वासियों को नई रोड का लाभ मिलेगा तो वहीं बहुत पुरानी मांग वाटर ड्रेन के बनाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसका भी भूमि पूजन कर दिया गया है। यहां जल्द ही स्ट्राम वाटर ड्रेन बनाने का काम चालू कर दिया जाएगा। लोगो का कहना है कि स्ट्राप वाटर ड्रेन बनने के बाद आने जानें में लोगो को राहत मिलेगी।

विकास कार्यों का भुमि पुजन करने आए संवेदनशील विधायक चक्रधर सिंह और नगर निगम महापौर का वार्ड वासियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। जिसके बाद विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के नेतृत्व में किए जा रहे राज्य के विकास कार्यों और योजनाओ का उल्लेख किया।

विधायक चक्रधर सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। भुपेश बघेल सरकार की योजना जनता से जुड़ी योजना है। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जन हितैषी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहचाने का काम कर रही हैं।

उन्होनें कहा पिछले भाजपा सरकार में मात्र सात किलो चावल मिलता रहा है, अब प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद हर एक राशन कार्ड में 35 किलो चावल देने का काम किया जा रहा है। उन्होनें कहा एक घर में अगर एक व्यक्ति है भूपेश बघेल की सरकार में उस व्यक्ति को भी 35 किलो चावल दिया जाता रहा है।
कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के सभी नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों को घर पहुंच निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोगों का स्वास्थ्य केंद्र में लम्बी कतार लगाने और आने जाने में लगने वाले समय की बचत हो रही है।
वहीं घर के द्वार पर हीं उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है। विधायक श्री चक्रधर सिंह ने वार्ड क्रमांक 46 के पार्षद रमेश भगत के द्वारा वार्ड में किए जा रहे जन हितैषी कार्यों को लेकर उनकी खुब प्रशंसा की है। भुमि पुजन के इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य रुप से लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह सिदार।

नगर निगम महापौर जानकी अमृत काटजू, वार्ड पार्षद रमेश भगत , पूर्व पार्षद सरस्वती भगत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल पटेल, कुबेर डनसेना, अमृत काटजू,रवि यादव, अवध डनसेना, श्यामप्यारी महंत पूर्व सरपंच , भुवनेश्वर पटेल, फेदोर कुजूर फादर उर्दना, फिलिसिता कुजूर, पंखरासियूस कुजूर, ललिता सिदार, पुष्पा सिदार, टेटकु, हरिचंद, नान्ही, पेत्तो , करमू उरांव, शंकर लाल यादव, भोगसिंग भगत, भास्कर पटेल, भागीरथी पटेल , मयाराम पटेल,पदमलोचन पटेल, सतरूघन खड़िया, रवि खड़िया, गेंदलाल , नेहरू साहू, देवलाल खड़िया , रामलाल महंत, गोविंद साहू, सम्पत्ति , धनमति श्याम बाई, कचरा बाई, मायावती सहित अन्य वार्ड वासियों की उपस्थिति रही। आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन शिवलाल साहू द्वारा किया गया।










