रायगढ़ / खरसिया । इसी कहावत की तर्ज पर खरसिया की लाडली जेश केसरवानी ने ये प्रूफ कर दिया की छत्तीसगढ़ किसी मामले में पीछे नहीं है । जेश केशरवानी ने कड़े मुकाबले में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर अपनी दावेदारी पक्की करते हुए खरसिया के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन किया है।

जेस ने एक शानदार मुकाबले में आज दिल्ली को धूल चटाते हुए शानदार जीत हासिल की एवम ऑल ओवर इंडिया में प्रथम स्थान पर अपना परचम लहराते हुए हुए गोल्ड मेडल पर अपना दावा पक्का कर दिया।

कहावत हैं ना,होनहार बिरवान के होत चिकने पात।

इसी कहावत को सच करते हुए छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी जेश केशरवानी ने कड़े परिश्रम के साथ एकाग्र चित्त होकर चेस खेलना शुरू किया था और खेल की बारीकियों को समझते हुए कुछ बेहतर करने की सोच के साथ अपने को निखारना शुरू किया और इस कदर निखारा की आज स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए आज 6वे मैच में दिल्ली के चैंपियंस को धूल चटाते हुये।

एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।इस प्रकार जेश केशरवानी ने 6 में से 5 अंको के साथ बिहार राज्य, पांडिचेरी राज्य,दादर नागर हवेली राज्य, केरल राज्य, दिल्ली राज्य कुल पांच राज्यों के चैंपियंस को हराकर जबरदस्त जीत हासिल की। जेश केशरवानी ने ऑल ओवर इंडिया में एसजीएफआई स्कूल नेशनल चेस बोर्ड प्राइस विनर (सिक्वंस 4) “गोल्ड मेडल” मैं अपनी फर्स्ट रैंक बनाई है।


आपको बताते चलें कि जेस केसरवानी फिल्म निर्माता गायत्री राजेश केशरवानी की होनहार बेटी है, “नेशनल चेस प्लेयर” जेश की इस शानदार जीत पर उनको उनके परिजनों के साथ साथ, नगरवासियों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की है ।










