राजनांदगांव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित जनसंपर्क महा अभियान के तहत आज राजनांदगांव शहर के गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में भाजपा द्वारा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी शिरकत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत विभिन्न संगठनात्मक और सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज राजनांदगांव शहर के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शिरकत की। इस दौरान आयोजन को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत संयुक्त मोर्चे की सम्मेलन का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले को लेकर कहा कि यह मेरा आरोप है बस्तर से सरगुजा तक धर्मांतरण प्रदेश सरकार के संरक्षण में हो रहा है, वहीं पटवारियों पर एस्मा लगाए जाने के मामले में डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार दमन की नीतियों पर आ रही है, सभी वर्ग के लोग परेशान हैं किसको किसको एस्मा लगा कर अंदर करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने भी शिरकत की, वहीं इस संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के दौरान एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा को इस अभियान का दायित्व बताया गया।
वहीं रणनीति बनाकर इस अभियान के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को घेरने की तैयारी की गई। कार्यकर्म में विक्रांत सिंह खमन ताम्रकार अनिल अग्रवाल छेत्र से समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










