पुलिस एवं ड्रग विभाग की संयुक्त कार्यवाही मेडिकल स्टोर में किया औचक निरीक्षण …..

छुईखदान। छुईखदान पुलिस एवं ड्रग विभाग की संयुक्त कार्यवाही छुईखदान के 08 मेडिकल स्टोर का किया गया औचक चेकिंग नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई की बिक्री नही करने के लिए समझाइश दी गई ।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाने थाना छुईखदान पुलिस स्टाफ एव ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका ध्रुव की सयुक्त टीम के द्वारा छुईखदान नगर पंचायत स्थित 08 मेडिकल स्टोर का आकस्मिक चेकिंग किया गया, चेकिंग दौरान कोई आपत्तिजनक दवाई नही मिला मौके पर सभी मेडिकल संचालको को आवश्यक समझाइस दिया गया।

कार्यवाही में थाना छुईखदान से उप निरी. प्रियंका पैंकरा, आर.दिलीप निषाद, आर. प्रकाश सिदार, म. आर. झमित ठाकुर एवं ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका ध्रुव की भूमिका रही। आज के दौर में नौजवान लड़के नशीली दवाओं का भी सेवन कर रहे है जो काफी नुक़सान दे है सेहत के लिए इस बातों की समझाइश भी दी गई, साथ ही दोबारा ऐसा ना करने की भी हिदायत दी गई हैं।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी