प्रभारी के सामने सभी ने रखी अपनी बातें कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं मिलता…..

गंडई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील कांत पांडे को प्रभारी बनाकर गंडई भेजा गया यह जानने के लिए आने वाले विधान सभा में किस तरह काम किया जाए, जिससे चुनाव में जीत मिले वहीं मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रभारी के सामने अपनी भड़ास निकाली सभी ने कहा कार्यकर्ताओ की पूछ परख नहीं है ।

जब चुनाव आता है उस वकत हम को पूछा जाता है वहीं प्रभारी सुनील कांत पांडे जी सभी को कहा ऐसा नहीं आप ही लोग नेता बनाते है, बगैर कार्यकर्ताओ के चुनाव जीता नहीं जा सकता में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी समस्त आप सब की बातो को रखूंगा 2018= में कांग्रेस की सरकार बनी मुख्य मंत्री भूपेश बघेल हर कार्यकर्त्ता कों पूरा मान सम्मान दिए है ।

विकास की गति भी कितने तेज़ी हुआ है, यह सब आप लोगो के सामने है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल जंघेल विनोद ताम्रकार रमेश साहू नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन मनु चंदेल सतीश सिंघानिया कपिन्नाथ महोबिया शैलेन्द्र जायसवाल सभी कहा की गंडई में 100 बिस्तर अस्पताल की सौगात देना चाहिए जो इस नगर के नगरवासियों की मांग है,वहीं प्रभारी ने कहा हाई टेक बस स्टैंड हाई टेक सब्जी मंडी आप के बनाई जायगी।

वहीं मौजूद सतीश सिंघानिया ने कहा हाई टेक नर्सरी गंडई के नाम से स्वीकृति मिली मगर हाईटेक नर्सरी का भूमि पूजन वेरू टोला में किया गया ऐसा क्यों छेत्र की विधायक इसी रास्ते से गुजर जाती है हम लोगो को खबर भी नहीं जाती नेताओ और कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी गई बैठक में हबीब भाई दिलीप ओगरे भीर्गेश यादुं लियाकत अली क्रांति ताम्रकार अमित टंडन अशरफ सिद्दीकी गोविंद जघेल गोवर्धन साहू रुकमणी देवांगन उषा रत्रे हेमलता ठाकुर वहीं एसडीएम और तहसील दार के बारे में भी कहा गया कि एसडीएम के लिए बंगला नहीं तहसील दार के लिए भी नहीं है।

एसडीम दो दिन बैठती है और तहसीलदार भी सब की शिकवा शिकयत को प्रभारी बी सुनील कांत पांडे ने दूर की और बोले परिवार में होता है आप सब मुख्य मंत्री जी हर योजनाओं को घर घर पुहाचाए जिससे सभी को इन योजनाओं का फायदा मिल सके।

रिपोर्ट राशीद जमाल सिद्धिकी