गंडई । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी गंडई में अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से अंको पर रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है।

सूचना पर थाना गंडई से टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर सलमान अली उर्फ बाबू खान पिता रमजान अली उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं. 09 महामाईपारा गंडई को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया तलाशी पर आरोपी के पास से सट्टा पट्टी डाट पेन एवं नगदी 1200 रू. मिला जिसे जप्त किया गया आरोपी सलमान अली उर्फ बाबू खान का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत् पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


सट्टा -जुआ के खिलाफ आरोपी से कराया गया लोगो को अपील

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जंहा लगातार जुआ सट्टा के अवैध कृत्य मे लिप्त लोगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है वंही जुआ सट्टा जैसे सामाजिक अभिशाप से आम जन को जागरूक करने थाना गंडई द्वारा नई पहल करते हुये आरोपी बाबू खान से ही बैनर पोस्टर के माध्यम से जुआ सट्टा के विरुद्ध आमजन को अपील कराई गई ।


आरोपी से विस्तृत पूछताछ के आधार पर सट्टा जैसे अपराध से जुड़े अन्य अपराधियो पर भी पृथक से कार्यवाही करने विवेचना की जा रही है, उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से प्रधान आरक्षक संतोष मंडावी,आरक्षक भूपेंद्र कौशिक, ईश्वर मरकाम का सराहनीय योगदान रहा लगा तार पुलिस करवाई कर रही है मगर सट्टा और अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हो रहा है देखा जाए तो सट्टा लिखने वाले ही पकड़े जाते है मगर खाईवाल कोन है वोह पुलिस की पकड़ से दूर है
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










