ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता बैठक रखी गई रमेश साहू ने कहा सरकार हम फिर बनायेगे

गंडई कांग्रेस की चुनावी बैठक शुरू पूर्व जिला पंचायत सदसय रेणुका हिरवानी के निवास पर विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेना शुरू कर दी है, सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोली चुनाव बहुत करीब है, अब आप सभी तैयारी शुरू कर दे अपने अपने बूथ पर केसे काम किया जाए वहीं आम जनता तक मुख्यमंत्री की योजनाओं को आप सभी घर घर जाकर बताए जिससे चुनाव में हमको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके ।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल जंघेल जी ने कहा कार्यकर्ता ही रिड की हड्डी होते है आप लोगो के बगैर चुनाव नहीं जीता जा सकता आप सभी की मेहनत से सरकार बनी है फिर आप की मेहनत से कांग्रेस की सरकार बनेगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हर योजना से आज पूरे प्रदेश में किसान मजदूर सभी को फायदा मिल रहा है निलंबर वर्मा ने कहा कि आप सब अपने को मजबूत करे आप मजबूत रहोगे तो हम मजबूत रहेंगे आप सभी की मेहनत से हमने उप चुनाव जीता है।

एक साल में जो भी विकास हुआ वोह आप के सामने है मंडी अध्यक्ष संजीव सिंह चंदेल ने कहा बगैर कार्यकर्ता के चुनाव नहीं जीता जा सकता इस बार 80 पार कर के दिखना है आप सब की मेहनत से बैठक में छुई खदान ब्लॉक अध्यक्ष राम कुमार पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक जंघेल बिसाहू राम सिन्हा मन्नू चंदेल गोवर्धन साहू अमित टंडन भूषण मणि झा अशरफ सिद्दीकी समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे ।

बाइट विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा

सभी ने अपनी बातों को रखें विधायक के समस्त वहीं सत्य गुरु कबीर साहेब जयंती के अवसर पर वही सत्य गुरु कबीर साहब की चित्र पर फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की सभी ने किया कार्यकर्म में संबल पूर काशी टोला बगुर आसपास छेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी