साल्हेवारा। स्वास्थ केंद्र में मरीजों को बाटे फल साल्हेवारा – वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा रेस्ट हाउस में पूर्व सांसद राजनादगांव,खैरागढ़ पूर्व विधायक स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी की 53 वी जयंती पर वनाचल क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता एवम क्षेत्र के आम जनताओ ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर जयंती मनाई गई।

स्वास्थ केंद्र में मरीजों को बाटे फल उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में उपस्थित सभी मरीजों को फल वितरण किया गया,जयंती अवसर पर नरेंद्र मिश्रा ,कमलेश जंघेल ,लक्ष्मण विश्वकर्मा ,प्रमोद उइके,तौहीद खान,ओमकेश पांडेय जी , धनसिंह वर्मा ,युवराज वर्मा , तान सिंह,उमराव साहू,चिम्मन खान,नूतन साहू ,कालेश्वर यादव जैना पटेल,मांजी खान,सहित क्षेत्र वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


देवव्रत सिंह का यह छेत्र वनांचल जहां से हर चुनाव में बढ़त मिलती थी वनांचल छेत्र से देवव्रत सिंह को बहुत प्रेम और लगाव था राजा साहब जब लोग कहते थे तो देवव्रत जी कहते थे में राजा नहीं आप सभी के परिवार का एक हिस्सा हूं आज भी वन अंचल के लोग देवव्रत सिंह जी याद करते है नाम लेते ही लोगो की आंख नम हो जाती है खैरागढ़ विधानसभा की जनता आज भी स्वर्गीय देवव्रत सिंह जी को तो तू ही प्यार करती है जितना उनकी ज़िदंगी में उनसे लोग प्यार करते थे
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










