समाईला खान ने नगर का नाम रोशन किया,10वीं बोर्ड में 92.66% लाकर अपने नगर ,स्कूल सहित माता पिता का किया नाम रोशन…..

गंडई समाईला खान ने नगर का नाम रोशन किया
स्वामी आत्मानंद स्कूल गंडई में 10 क्लास की छात्रा समाईला खान ने 10वी बोर्ड में 92.66 परसेंट लाकर अपने नगर और अपने स्कूल अपने माता पिता के नाम को रोशन किया समाईला खान ने वहीं इनके पिता जी तबरेज खान माता जी मानना है कि बेटी पड़ने में काफी तेज है काफी समझदार भी है वहीं समाईला खान को बधाई देने थाना प्रभारी अनिल शर्मा उनके निवास पर जा कर बधाई और शुभकामनाएं दिए!

वही खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में 5th रैंक हासिल किया समाईला खान का कहना है मेरी इच्छा है की में डॉक्टर बनूं में आगे चल कर अपने माता पिता और अपने सपनों को डाक्टर बन कर पूरा करुगी और अपने नगर का नाम भी रोशन करुगी वहीं नगर के लोगो ने बेटी को अपना आशीर्वाद दिए इनके माता पिता को बधाई दिए! समाईला के इस उपलब्धी पर स्कूल के समस्त शिक्षक एवं नगर के सभी नागरिको ने बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनये दी!

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी