मोहला मानपुर। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में आईपीएस रत्ना सिंह ने इस पदभार ग्रहण कर लिया है।सोमवार को एसपी रत्ना सिंह जिले के पत्रकारो से रूबरू हुई, प्रेसवार्ता के माध्यम से कानून व्यवस्था के साथ अन्य सुझाव के साथ लंबी चर्चा पत्रकारो से की।कानून व्यवस्था को कैसे बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाए के संबध में भी सुझाव लिए।
पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों को चरणपादुका वितरण अभियान चलता रहेगा व बेहतर पुलिसिंग के लिए लोगों के बीच सीधे संवाद के साथ जिले में सूचना तंत्र को भी मजबूत किया जाएगा और आम लोगों की पीड़ा पर नजर रखी जाएगी।कप्तान होने के नाते अपनी टीम में बेहतर अधिकारी और पुलिसिंग व्यवस्था के साथ अपराध में भी सीधे कारवाई के लिए उन्होंने जवाबदारी ली है
क्षेत्र की जनता को न्याय के लिए किसी भी स्थिति में भटकना नही पड़ेगा शीघ्र ही थाना स्तर पर त्वरित प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। एसपी रत्ना सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया कि जिले में महिलाओं से लेकर होनहार युवतियों के लिए पुलिस विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में विशेष कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










