नईदिल्ली । नई संसद के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने पीएम आवास में शनिवार को तमिलनाडु के अधीनम से मुलाकात की, इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौके पर मौजूद रहीं, पीएम मोदी से मदुरै अधीनम मंदिर के मुख्य महंत अधीनम हरिहरा दास स्वामीगल व अन्य अधीनम संत मिलने पहुंचे थे, उन्होंने इससे पहले कहा था कि सेंगोल तमिल संस्कृति की धरोहर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, अधीनम संतो का आशीर्वाद सौभाग्य का विषय

जानकारी के मुताबिक, रविवार को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शनिवार को अधीनम महंत पहुंचे थे. पीएम मोदी ने इनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया, बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।

नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि-विधान के साथ किया जाएगा, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज मेरे निवास अधीनम संतों से मिले पीएम मोदी, बोले- सेंगोल को बताया गया छड़ी, आज मिल रहा उचित सम्मानस्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है, मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।










