खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा आईपीएस के निर्देश पर जिलो में हो रहें चोरी जेैसे वारदातो की रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान जिलों के गुण्डा, निगरानी बदमाशो एवं सस्पेक्टेड लोगों को थाना खैरागढ़ बुलाकर जिले में हो रहे चोरी जैसे वारदातो के संबंध में सघन पुछातछ किया गया।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्श एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ लालचंद मोहले के निर्देशन मे प्रशिक्षु उपुअ प्रतिभा लहरे एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में हो रहें।

चोरी जैसे वारदातो की रोकथाम के लिए पुसिल विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के गुण्डा, निगरानी बदमाशो एवं सस्पेक्टड लोगों को थाना खैरागढ़ में उपस्थित आयें जिनसे जिलों में हो रहें चोरी एवं मोटर सायकिल चोरी जैसे वारदातों के संबंध में सघन पुछाताछ किया गया तथा थाना खैरागढ़ से 17 गुण्डा, निगरानी बदमाश, थाना गंडई से 02 गुण्डा निगरानी बदमाश, थाना साल्हेवारा से 02 गुण्डा, निगरानी बदमाश ओपी जालबांध से 03 गुण्डा, निगरानी बदमाश कुला 24 बदमाशो थाना उपस्थित आये। जिनको वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जिला क्षेत्रों में हो रहें चेारी, लुट जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों के बारे में पुछताछ कर निर्देशित किया गया ।

भाविष्य में जिन लोगो के द्वारा जिला क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की संपत्ति संबंधी अपराध घटित होती है तो ऐसे अपराधों की जानकारी अपने-अपने थानों में तत्काल ईत्तिला करनें निर्देशित कर एवं भविष्य में अपराध की राह छोडकर काम धंधा मेहनत मजदुरी कर शांति पूर्ण जीवन यापन करने हिदायत दिया गया।
रिपोर्ट राशीद जमाल सिद्धिकी










