खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस एवम जिला विधिक तालुका समिति खैरागढ़ के द्वारा ग्राम जंगलपुर में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को दी गई कानून के संबंध में जानकारी बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम ,पोक्सो एक्ट दी गई जानकारी ,ग्रामीणों के कानून संबंधी शंकाओं का चौपाल लगाकर किया गया समाधान।

माननीय पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के मार्गदर्शन में लगातार खैरागढ़ जिला के अंतर्गत ग्रामीणों को कानून संबंधी जानकारी देने एवं जागरूक करने संबंधी विभिन्न प्रकार के आयोजनों के फल स्वरुप आज दिनांक 25/ 5/ 2023 को थाना खैरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जंगलपुर में तालुका जिला विधिक सेवा समिति , थाना खेरागढ़ पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को कानून के विषय में जानकारी देने हेतु JMSC गुरुप्रसाद न्यायालय खैरागढ़ एवं प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरें के द्वारा ग्राम जंगलपुर के पुरुषों एवं महिलाओं को जन चौपाल लगाकर ।
कानून के विषय जिसके अंतर्गत बाल विवाह , दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, पोक्सो एक्ट एवं महिलाओं के सुरक्षा संबंधी कानूनों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी देकर शासन की उत्कृष्ट योजना हमर बेटी हम मान एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी देकर ग्राम वासियों से चर्चा की गई एवं उनके कानूनी एवं सिविल मामलों के शंकाओं का मौके पर ही समाधान किया गया ।

साथ ही यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जाए एवं लाइसेंस ,हेलमेट रजिस्ट्रेशन पत्र ,बीमा पत्र, की उपयोगिता के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई। ग्राम वासियों ने जंगलपुर में जन चौपाल में न्यायालय से जज महोदय एवं पुलिस स्टाफ को देखकर एवं उन से चर्चा कर काफी हर्ष का माहौल रहा।










