राजस्व पटवारी संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल…….!!

खैरागढ़ । छत्तीसगढ़ के पटवारियों की हड़ताल जारी है। नवगठित खैरागढ़ जिले के ..40. से ज्यादा पटवारी हड़ताल पर हैं. अपनी 8 सूत्रीय मांगों के लेकर पटवारी जनपद के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

पटवारियों की 8 सूत्रीय मांग हैं कि वेतन विसंगति दूर करें. आम जनों को हो रही है परेशानियां नामांकन जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित राजस्व का पूरा काम रुक सा गया है, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति मिले। विभागीय नियमित परीक्षा हो. संसाधन और भत्ते, स्टेशनरी भत्ता,अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता बढ़ाएं. पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करें। मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म करें। बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना हो।

खैरागढ़ जिला पटवारी संघ पटवारियों की हड़ताल के चलते जिले के अन्य तहसील कार्यालयों में विरानी छाई रही पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है। लंबे अरसे से मांगों को लेकर राज्य सरकार से पत्राचार किया जा रहा था। अब अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है। राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की है,जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ के आहवान में प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन आंदोलन हो रहे हैं वही खैरागढ़ में जनपद पंचायत के पीछे पटवारी संघ के बैनर तले अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर पटवारी धरने पर बैठे हैं आम जनों को हो रही है काफी दिक्कतें नामांकन, जाति प्रमाण पत्र वअन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित राजस्व का पूरा काम रुक सा गया है।

जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा बताया कि राजस्व पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति नहीं मिल रहा है संसाधन और भत्ते भी नहीं मिल पा रहे हैं हमारे वेतन वृद्धि के साथ ग्रेट का संशोधन किया जाए विभाग में बिना विभागीय जांच केए FIR ना हो पटवारी संघ की नियुक्ति योग्यता के अनुसार स्नातक तक करना चाहिए।


मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे स्वीकार किया जाएगा और धरना को प्रचंड किया जाएगा, पटवारी वीणा झा ने कहा कि हमारे धरने का उद्देश्य मात्र हमारे 8 सूत्री मांगों को लेकर है एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड,एक आधार की व्यवस्था की गई है अन्य विभागों की तरह ही वेतन में विसंगति ना किया जाए।

अन्य विभागों के अधिकारियों को जैसे अपनी योग्यता के अनुसार पद मिला है वैसे इन्हें भी योग्यता अनुसार ही पद मिला है विगत 2 वर्ष पूर्व जब पटवारी संघ ने हड़ताल किया था तब राजस्व मंत्री ने आकर इन्हें इनकी मांगे पूरी कर देने का आश्वासन दिया था लेकिन 2 सालों में यह पूरा नहीं होने पर 15 मई 2023 से पुनः धरना में बैठे हैं 8 मांगे पूरी नहीं होने पर अनवरत यह धरना जारी ही रहेगा वेतन विसंगति, और बिना विभागीय जांच के एफ आई आर दर्ज कर दिया जाना। जब तक के मांगे पूरी नहीं होगी तब तक के धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन चलता रहेगा हो सकता है आने वाले विधान सभा चुनाव में सरकार को नुक़सान उठाना पड़े इनके बारे में सरकार जल्दी सोचे

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी