गंडई । झीरम घाटी के घटना को 10 वर्ष गुजर गया है मगर आज तक जांच नहीं हो पाई यह सोचने का विषय है 25 मई 2013 को नक्सलियों ने झीरम घाटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की हत्या करदिए यह वोह घटना है, जिसे याद करके आज भी लोगो की आंखे नम हो जाती है।

यह उस वक्त की घटना है जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और मुख्मंत्री डाक्टर रमन सिंह थे तब यह घटना घटी मगर आज तक जांच नहीं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मो अयूब कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उस वक्त परिवर्तन यात्रा में निकले थे, जैसे घाक लगाए बैठे थे।
नक्सली जिन्होंने चारो तरफ से घेर कर अधाधुंध गोली चलाई हमारे नेता शाहिद हो गाए नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने कहा 10 वर्ष गुजर गया मगर अभी तक कुछ पता नहीं चला कोन लोग है जिन्होंने यह करवाया सच सामने आना चाहिए ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा यह वोह नेता थे ।
जिनको पूरे प्रदेश की जनता अपना मसीहा मानती थी मगर नक्सलियों ने एक एक का नाम लेकर शहीद किया आज हम सभी उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां मौजूद है कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार मो अयूब कुरैशी विनोद ताम्रकार रमेश साहू चेतन देवांगन मन्नू चंदेल अमित टंडन शैलेन्द्र जायसवाल लता देवांगन मंजू नेताम हेमलता ठाकुर अशरफ सिद्दीकी
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










