खैरागढ़ । खैरागढ़ मे जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने निकाली यातायात बाइक रैली, लोगों को जागरूक किया। बाइक और स्कूटी में रैली का नेतृत्व विधायक यशोदा वर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा और एस पी अंकिता शर्मा ने किया।
नवगठित जिला खैरागढ़ जिला मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों और जिला व पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली गई । इस दौरान बाइक और स्कूटी में हेलमेट के साथ सवार होकर रैली का नेतृत्व विधायक यशोदा वर्मा, कलेक्टर गोपाल वर्मा और एस पी अंकिता शर्मा ने किया।
बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा, संगठन सदस्य, अधिकारी और नागरिक शामिल हुए। यातायात जागरूकता रैली मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना हुई। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए। बस स्टैंड चौक, जयस्तंभ चौक, इतवारी बाजार, अमलीपारा चौक, दाऊचौरा चौक आदि का भ्रमण करते हुए अंत मे सर्किट हाउस खैरागढ़ पहुँची। यहां पर आयोजकों की और से रैली का विधिवत समापन किया गया।
जागरूकता बाइक रैली की मुख्य अतिथि के रूप में यशोदा नीलाम्बर वर्मा, जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी अंकिता शर्मा ने रैली का नेतृत्व किया।
रिपोर्टर – राशिद जमाल सिद्दीकी










