राजनंदगांव । करीब 2 माह से शहर के लखोली के 5 वार्ड और महावीर वार्ड के वार्डवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सुबह और शाम मिलाकर बमुशकिल नल की टोटी से पानी सप्लाई हो रही है, जिसके चलते लोगों को पानी की समस्या के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
यही वजह है कि दोनों वार्ड की जनता ने सोमवार को लखोली चौक एवं हाट बाजार चौक में बीच सड़क पर खाली बर्तन रखे और बास का बेरिकेट बनाकर चक्का जाम करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जाम की खबर लगते हैं प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्से से लाल वार्डवासी पानी की स्थाई हल करने की बात करनी पर अडे रहे। पानी को लेकर हाहाकार की जानकारी लगते ही तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, जल विभाग के प्रभारी प्रणय मेश्राम, अधिकारी- कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करवाकर तत्काल पानी टैंकर की भिजवाई की। इसके अलावा नल से आने वाले पानी के समय में भी बढ़ोतरी करने का भी आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और रास्ता क्लियर करवाया गया।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज आग उगल रहा है, उसकी वजह से जलस्तर नीचे गिर गया है। नदी नाले सूख गए और यही वजह है कि पानी की समस्या से लोगो को जूझना पड़ रहा है।










