खैरागढ़ । अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वालो आरोपियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही अवैध शराब की बिक्री करने वाले आदतन आरोपी पुलिस के गिरफ्त
रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 5.400 लीटर अवैध शराब कीमती
2400/-रूपयें एवं मो0सा0 कीमती 20000/-
प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने की जरिये मुखबीर की सूचना मिला की ग्राम रिवागहन मोड़ पुलिया के पास में मात्रा अधिक अवैध देशी शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है ।
कि सूचना पर थाना खैरागढ़ विशेष टीम बनाकर थाना खैरागढ़ पुलिस टीम द्धारा मुखबीर की सूचना पर कि आरोपीयो को अपनी मोटर सायकल मे अधिक मात्रा मे अवैद्ध शराब का परिवहन कर रहे है कि सूचना पर एक टीम रेड कार्यवाही हेतु रवाना की गई।
ग्राम रिवागहन मोड़ पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपीयो को रुकवाकर तलाश करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 30 पौवा प्लेन देशी शराब 5.400 एमएल कीमती 2400/- एवं मो0सा0 सीजी 08 एच 0187 रंग काला सपीला कीमती 20000/-रुपये कुल जुमला 22,400/- रूपये जप्त कर आरोपीयो से पूछताछ करने पर अपना नाम 01.दयाराम मण्डावी पिता कंशराम मण्डावी उम्र 36 वर्ष साकिन रिवागहन थाना खैरागढ़, 2.प्रहलाद चंदेल पिता संतराम चंदेल उम्र 31 वर्ष साकिन रिवागहन थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0 बताया। आरोपीयो को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई।
जिससे आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 234/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










