जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने वनांचल में सरकार की योजनाओं की जानकारी…..

गंडई/खैरागढ़ खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दुरुस्त वनांचल क्षेत्र में श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार अध्यक्ष जनपद पंचायत छुईखदान ने लगातार सघन दौरा कर भूपेश सरकार की योजनाओं एवं लाभकारी विकास कार्यों एवं तेंदूपत्ता मानक राशि की जानकारी वनांचल क्षेत्र के आदिवासीयो को बताया,एवं जनहितकारी योजनाओं को अवगत कराया ।

साथ ही समुन्दपानी ,बासनझोला भोथली, कूकरीटोला इत्यादि गांव में जाकर सरकार सरकार की योजना को बताया गया जिससे वनांचल के लोग भी सरकार की योजनाओं का फायदा उठा सके वहीं इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद ताम्रकार जो लगातार आम जनता से सम्पर्क कर रहे है और सरकार की योजनाओं से अग्वात करा रहे है ।

खास तौर पर वनांचल के लोगो को इसका लाभ मिल सके वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी साथ में मौजूद थे विनोद ताम्रकार जी का यह मानते हैं कि सभी को सरकार की योजना का लाभ मिल सके देखा जाएं तो विधान सभा चुनाव सामने है और अभी से तैयारी शुरू की जा रही है विनोद ताम्रकार का मानना है इस बार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की हर योजना आखरी कोनो तक के लोगो को मालूम होना चाहिए

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी