मोहगांव । थाना मोहगांव पुलिस जिला के .सी .जी .के द्वारा यातायात जागरूकता लाने मौके पर ही वाहन चालकों के दस्तावेज कराये जा रहे दुरूस्त पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के निर्देशन में एवं जिला परिवहन विभाग के सहयोग से थाना मोहगांव पुलिस द्वारा ग्राम पैलीमेटा के साप्ताहिक बाजार में यातायात नियमों का पालन कराने यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने यातायात जागरूकता अभियान चालान नहीं समाधान के तहत आज ग्राम पैलीमेटा के बाजार में वाहन चालकों का लाईसेंस बनाने हेतु।

शिविर लगाया गया जिसमें थाना मोहगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाडी मानपुर जंगलपुरघाट जीराटोला चुचरूंगपुर में ग्राम कोटवारों के द्वारा मुनियादी कराकर अधिक से अधिक नवयुवकों को इस शिविर का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया इस अभियान के तहत चालान न काटकर वाहन चालकों के आवश्यक दस्तावेजों को दुरूस्त कराते हुये ।

वाहन चालकों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने हेतु समझाइस दिया गया समाधान शिविर के तहत ग्राम पैलीमेटा में कुल 26 लर्निंग लाइसेंस मौके पर ग्रामिणों को दिये गये तथा 115 वाहन चालकों को वाहन संबंधी कमी को ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया शिविर निरंतर जारी है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश पुरिया ,सउनि राजकुमार महिलांगे , रंजीत तिर्की , सुरेश चंद्रवंशी , कमलनारायण साहू, बसंत राठिया की सराहनीय भूमिका रही
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










