टिकट के दावेदारों ने पार्टी में सक्रियता बढ़ाई, टिकट के लिए भाजपा में लंबी लिस्ट…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। लेकिन इससे पहले भाजपा के लिए लंबी दावेदारों की लिस्ट मुश्किलें खड़ी कर रही है। कलेक्टर की नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में उतरने वाले, वर्तमान प्रदेश भाजपा महामंत्री व यूथ आईकॉन ओपी चौधरी रायगढ़ विधानसभा से चुनाव लड सकते है। सूत्रों की माने तो वे पिछले चुनाव खरसिया सीट से हारने के बाद रायगढ़, चन्द्रपुर या फिर खरसिया विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे अभी संशय बना हुआ है।

वैसे पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी सबको साथ लेकर चलने में भरोसा करते है। सभी बडे चेहरों, के साथ अपनी तालमेल बढ़िया बनाकर रखे हुए है। युवाओं में उनकी एक अलग ही पहचान है। लोग उन्हें बतौर आगामी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे है।

परन्तु रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक 292 मतदान केन्द्र तक उनका कोई प्रतिनिधित्व करने वाला नही है, और न ही उन तक अपनी पहुच बना पाए है। वैसे इनका नाम कभी चन्द्रपुर विधानसभा से तो कभी रायगढ़ तो कभी खरसिया विधानसभा से लिया जाता है।

इसी कडी में बात करें तो रायगढ़ की राजनीति के आधार स्तम्भ कहें जाने वाले जननेता रोशनलाल अग्रवाल के पुत्र सक्रिय युवा, सामाजिक, राजनीति गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने वाले गौतम अग्रवाल ने प्रत्येक मतदान केन्द्र में ईमानदार व मेहनती लोगों की फौज खडी कर रखी है।

रायगढ़ विधानसभा में भाजपा से ओपी चौधरी, गौतम अग्रवाल, विजय अग्रवाल व गुरूपाल भल्ला सहित कई दिग्गज दिख रहे प्रबल दावेदार

ये उन्हें उनको विरासत में मिला है जो बखूबी, पूरी ईमानदारी व निष्ठा से सम्हाले हुए है। अपने आपको सिर्फ एक कार्यकर्ता मानने वाले गौतम अग्रवाल पिछले 2 विधानसभा चुनाव से बेहद सक्रिय व पैनी नजर इस विधानसभा मे रखे हुए है। उनके पापा के विधायकी कार्यकाल मे उन्होंने सक्रिय होकर आम लोगों के कार्य बहुत ही सरल, सहज व प्राथमिकता से करवाकर आम जनमानस में अपनी व्यवहार कुशलता का छाप छोडे है। वो हरेक कार्यकर्ता के मन की बात जानते है। इन्होने रायगढ़ के राजनीतिक उतार – चढ़ाव दोनों के प्रत्यक्षदर्शी है। इनके पापा की रिक्तता को कुछ हद तक पूरा करने प्रयासरत दिखाई देते है।

इनमें उनके पापा के सारे गुण, जनसरोकार, सामाजिकता व दूरदर्शिता कुट-कुट कर भरी हुई है। विधानसभा क्षेत्र में आयोजित समस्त धार्मिक व मांगलिक आयोजन, अखण्ड नाम यज्ञ, श्रीमदभागवत कथा, विवाहोत्सव में जरूर पहुचते है। पूरे विधानसभा में इनके जितने कार्यकर्ता, पदाधिकारी व प्रतिष्ठित नागरिकों से जुडाव है उन सबके दुःख – सुख में हमेशा खडे मिलते है। इनकी चुनावी सुझबुझ, जमीनी स्तर तक मेहनती व ईमानदार कार्यकर्ताओं की टीम, सकारात्मक व सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए ये भी मजबूूत दावेदार हो सकते है। युवा व लोकप्रिय साथ ही उनकी विरासत को देखकर भाजपा की मापदंड में खरा उतर सकते है, किन्तु उन्होंने अभी तक प्रत्यक्ष रूप से चुनाव लडने की ईच्छा जाहिर नही की है।

पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को भी नजर अंदाज नही किया जा सकता है। इन्होंने 2018 की विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड कर अच्छे वोट पाकर अपनी लोकप्रियता साबित कर चुके है। किन्तु दोबारा भाजपा वापसी के कई मायने निकाले जा रहे है। भाजपा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड पुनः भाजपा से दावेदारी करना पार्टी को भारी न पड जाए। वैसे सबको साथ लेकर चलने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सांसद गोमती साय की खास कहे जाने वाले गुरूपाल भल्ला भी रायगढ़ विधानसभा से एक अच्छे उम्मीदवार साबित हो सकते है।

लेकिन सूत्रों की माने तो ओपी चौधरी खरसिया विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की पहली पसंद बने हुए हैं

दूसरी ओर हर बार चर्चा में रहने वाले प्रसिद्ध डॉक्टर प्रकाश मिश्रा जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं समाज में इनकी अच्छी छबि है। भले ही इनका राजनीतिक गतिविधियां न हो पर समाज में इनकी अलग ही पहचान है। उम्मीदवारों की क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष व नशामुक्ति अभियान के संयोजक उमेश अग्रवाल जी भी प्रमुख दावेदार है। इन्होंने पिछले कार्यकाल से ही नशामुक्ति अभियान के बैनर तले अपना मैदान तलाशने में लगे रहे पर अब जिलाध्यक्ष की पद पर आसीन है तो लाजमी है वे भी अपनी किस्मत जरूर अजमाना चाहेंगे।

यहां यह बताना लाजमी होगा कि रायगढ़ विधानसभा सामान्य सीट है और यहां लगभग 50 हजार वोट से अधिक वोट सिर्फ कोलता समाज का है। कोलता समाज पिछले 2 दशको से अपनी समाज का विधायक बनाने की सपना देख रहे है जो आज तक पूरा नही हुआ है अपने समाज की सपना को पूरा करने प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य गोपिका गुप्ता, रत्थु गुप्ता, जगन्नाथ प्रधान, विलीस गुप्ता व ब्रजेश गुप्ता भी टिकट की दावेदारी कर सकते है। इनके अलावा नगर के प्रतिष्ठित व समाजसेवी सुनील रामदास, हिंदू कार्ड के जरिए तेजी से उभरते सितारे शक्ति अग्रवाल व विकास केडिया भी अपने लिए जमीन तलाशने में लगे है।

विशेष संवाददाता की कलम से