कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का जश्न वनांचल में……!!

साल्हेवारा । कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जश्न मनाने का दौर जारी है। सोमवार को साल्हेवारा प्रभारी मोहित रजक की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। रजक ने कहा कि यह जीत का अगाज है अंजाम अभी बाकी है। राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद आम जनता कांग्रेस के पक्ष में है।

इस मौके पर पंचम पटेल, नरेन्द्र मिश्रा, मंगल पटेल, गोपाल राठौर, हीरा शिरसाम, रामकिशन पटेल, रायसिंह धुर्वे, प्रीत पटेल, भागी झारिया, दयाल डहरिया, बसे पटेल, अमर सिंह तिलगाम, महेश धुर्वे, शिवप्रसाद नायक, विजय धुर्वे, मुकेश धुर्वे, राजू धुर्व, नामदेव पटेल, सुरेन्द्र पटेल, रामचरण धुर्वे, रोहित पटेल, सुखेन पटेल, हेमलाल धुर्वे, अश्वनी पांडे, कन्हैया साहू, हरि पटेल, अशोक धुर्वे, दिनेश साहू,रिंकू पांडेय, सुखी पटेल आदि मौजूद थे।

वहीं कांग्रेसियों ने कहा जो भाजपा बोलती थी कि कांग्रेस मुक्त भारत अब देखने में मिल रहा है भाजपा मुकूत भारत हो रहा है नफरत की बाज़ार ख़तम अब देश में मोहब्बत की दुकान शुरू हो होगी 2024 में भाजपा की हार तय है देश की जनता काफी समझदार है अब झूठ बोलने वालो को देश की जनता सबक सीखा रही है

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी