साल्हेवारा। छत्तीसगढ़ के सभी पटवारी प्रांतीय संघ के आह्वान पर आज से अपने मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठ गए है। आपको बता दे कि पटवारियो के हड़ताल में जाने से किसान और स्कूली बच्चे अपने काम के लिए सब इधर उधर भटक रहे है।
अभी स्कूल में बच्चे का दाखिला हेतु आय जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है तो वही किसान को सदस्य बनने और खाद बीज हेतु खसरा, बी1 की जरूरत है जो नही मिलने से समस्या है। सालहेवारा तहसील अंतर्गत वनांचल के किसान भी इससे प्रभावित होते नजर आए इस संबंध तहसील हड़ताल स्थल में बैठे में पटवारिया से चर्चा हुई जिसमे पटवारी राजेंद्र साहू ने बताया कि यह हड़ताल प्रांतीय स्तर पर है ।

और संघ अपनी मांगो को लेकर प्रतिबद्ध है जिसमे मुख्य रूप से वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, 5 वर्ष पूर्ण पटवारियों के लिए विभागीय परीक्षा,वेतन विसंगति, बिना जांच प्राथमिकी दर्ज होना, मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म करना और अन्य महत्वपूर्ण मांगो को लेकर हड़ताल पर है और जब तक मांगी पूरी नहीं हो जाती पटवारी संघ हड़ताल से वापसी नही करेगी, क्यों कि ये सभी मांगे बहुत ही महत्वपूर्ण बताया।
पटवारियों का कहना है कि उन्हें जमीनी स्तर पर काम करना होता है जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सरकार को हमारी समस्या को समझना चाहिए ताकि पटवारी निर्भीक और बिना भय के किसान हित में काम कर सके। हड़ताल खत्म के विषय में पूछने पर संघ की निर्णय को सर्वोपरि बताया गया।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










