खैरागढ़ । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्श में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ मे पंजीबद्व अपराध क्रमांक 165/23 धारा 363,366(क) भादवि एवं 8 पाॅक्सो एक्ट के आरोपी दुर्गेश धु्रव पिता पंचुराम धुर्वे उम्र 20 वर्ष साकिन पैलीमेटा थाना मोहगांव जिला के0सी0जी0 को थाना खैरागढ से एक विशेष टीम गठित कर आरोपी को पता साजी हेतु पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया ।

नाबालिक को भगाकर ले जाने वालेे आरोपी को किया गया गिरफ्तार भेजा गया सलाखों के पीछे गया बताया जा रहा हैं कि आरोपी पुणे महाराष्ट्र के कब्जे से अपहृत. को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया हैं,वहीं आरोपी को मा.न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया हैं।

जहा आरोपी के कब्जे अपहृता केा बरामद कर आरोपी केा हिरासत में लेकर थाना खैरागढ़ लया गया एवं पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकर करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया गया। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ प्र0आर0 492 गिरीश कुमार निषाद आर0 1657 मणिशंकर वर्मा म0आर0 678 धनेश ठाकुर की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










