नईदिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है वही पर शाम के समय आंधी चलने के आसार है
दिल्ली में आज तापमान अधिकतम 42 डिग्री तक रहने की उम्मीद है कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात मोचा बेहद गंभीर होता जा रहा है और उत्तर पूर्व में 22 KMPH की स्पीड से आगे बढ़ रहा है इसके प्रभाव क्षेत्र में बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्यौकप्यू तट आ सकते है इस दौरान तूफान के टकराने की स्पीड 180-190 किमी. प्रति घंटे से लेकर 210 किमी. प्रति घंटे हो सकती है दोपहर के बाद दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और म्यांमार के तटों को पार करने की संभावना है
देश में मोचा के असर के कारण दक्षिण आसाम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में तेज बारिश होने की संभावना है पूर्वोत्तर भारत में मोचा की वजह से 16 मई तक बारिश होने की संभावना है
वही पर नॉर्थवेस्ट भारत में गर्मी की लहर शुरू हो चुकी है राजस्थान तपने लगा है पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा चूका है लोगो ने प्रचंड गर्मी का अहसास किया है वही पर मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लू चल रही है पूर्वी भारत के हिस्सों में आंध्र प्रदेश , ओडिसा में लू चलने की संभावना है
पश्चिमी बंगाल में मोचा के असर होने की संभावना के चलते 24 परगना में बक्खली बीच पर सिविल डिफेंस की टीम तैनात की गयी साथ ही यहाँ पर आने वाले पर्यटकों को चेतावनी जारी की गई है
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओ का क्षेत्र राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में बना है वही पर एक अन्य चक्रवाती हवाओ का क्षेत्र झारखण्ड और शामिल होने वाले हिस्सों में बना हुआ है










