दुर्ग । शनिवार दोपहर क़रीब ३ बजे दुर्ग कोतवाली थाना में सूचना मिली की बस स्टैंड दुर्ग में २ लोग नवीन ट्रैवेल्स की बस में बैग में सोना लेकर जा रहे है तत्काल बस ड्राइवर ने उन्हें रोक कर चेक कर पुलिस को इस बात की सूचना दी है।
घटना शनिवार की है जब पुलिस को सूचना मिली कि बस में बड़ी मात्रा में सोना ले जाया जा रहा है सूचना पर दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने मौक़े पर जा कर तस्दीक़ की और २ व्यक्ति एवं बैग को ज़ब्ती कर दुर्ग कोतवाली थाना लाया गया ।
तस्दीक़ करने पर बैग में ७ पार्सल में सोना पाया गया जिसमे २ पार्सल खुले थे । दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा तौल कर पता किया गया जिसमे कु २१.००६ किलो सोने के ज़ेवरात एवं कच्चा सोना पाया गया जिसकी जाँच कर दोनो व्यक्ति से पूछताछ की गई जिन्होंने अपने द्वारा रायपुर एवं राजनांदगाँव के विभिन्न सराफ़ा व्यापारियो का सोना होना बताया और काग़ज़ात के साथ सोने को मुंबई, सूरत, कोलकाता एवं जयपुर डिलीवरी करने की बात कही गई।
बताये गये बिल् एवं दस्तावेज की तस्दीक़ की गई और उक्त सोने का मालिकाना और काग़ज़ात ठीक एवं वैध पाने पर दोनो व्यक्तिओ को सोना सुपुर्द किया गया और गवाहों के समक्ष वैधानिक कार्यवाही की गई और रोजनामचा रिपोर्ट डाली गई शायद ही कोई चोर बदमाश सटोरि दुर्ग के एसपी। अभिषेक पल्लो की टीम से बच जायें।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










