राजनांदगांव । राजनांदगांव तहसील के नेशनल हाइवे में स्थित बड़े ग्राम पंचायत अंजोरा में संचालित न्यू हाइवे ढाबा पर बुलडोजर चलवाकर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है। ग्राम अंजोरा की शासकीय भूमि खसरा नंबर 571/1 के टुकड़ा रकबा 12*13=156 वर्ग मीटर पर ढाबा बनाकर केला बड़ी दुर्ग निवासी मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद रमजान द्वारा बेजा कब्जा किया था

और ढाबा का संचालन कर रहा था जिसकी शिकायत होने पर कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसडीएम अरुण वर्मा के मार्गदर्शन और निर्देशन में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने पटवारी को भेजकर जांच कराई थी। पटवारी से अतिक्रमण रिपोर्ट मिलते ही अपने न्यायालय में भू राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत सुनवाई कर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण सिद्ध पाए जाने पर अतिक्रामक को 2000/रुपए अर्थदंड आरोपित कर शासकीय भूमि से बेदखल के आदेश पारित किया।
बार बार समय देने के बाद भी बेजा कब्जा नही हटाने पर तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने नायब तहसीलदार राम नरेश पटेल, सुश्री देविका ध्रुव, राजस्व निरीक्षक शिल्पा पांडे, पटवारी सोनल यादव की टीम बनाकर मौके पर बेजा कब्जा हटाने आदेशित किया।
आज उक्त टीम ने पुलिस बल और ग्राम पंचायत के सहयोग से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रण पर बुलडोजर चलवाकर हटवा देने की कार्यवाही की। 15 दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही की गई है। इसके पहले तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने ग्राम इंदा वाणी में हुए शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया था।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










