धमतरी । पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम से धमतरी जिले में तीन लोगो से 16 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है…..वही पीडितो की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ठगी का मामला दर्जकर जांच में जुट गई हैं।
बताया जा रहा है कि महासमुंद जिले के ग्राम पसरवानी निवासी आदर्श चंद्राकर ने धमतरी जिले के तुलसी राम साहू, मिथलेश कुमार निर्मलकर और देवनारायण साहू को झांसा में लेकर उनके बेटो की नौकरी पुलिस विभाग में लगाने की बात कही थी।
और इसके एवज में जालसाज ने तीनो से कुल 16 लाख रूपये लेकर जल्द ही नौकरी लग जाने का भरोसा दिलाया था।
लेकिन रकम लेने के महिनो बाद भी उनके बेटो की नौकरी नही लगी,वही जब नौकरी नही लगी तो पीडितो ने अपना पैसा वापस मांगा,लेकिन आरोपी ने पैसा वापस देने आनाकानी करने लग,जिससे तंग आकर पीडितो ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर की बहरहाल कोतवाली पुलिस का कहना है कि ठगी करने वाले के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्जकर जांच की जा रही है,जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।










