गंडई । गांजे के साथ महिला गिरफ्तार थाना गंडई की आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाली महिला आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
125 पैकेट, 670 ग्राम कीमती 6250 रू. के मादक पदार्थ (गांजा) किया गया जप्त
20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया रिमाण्ड पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के नेतृत्व में थाना गंडई स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है
इसी क्रम में एसडीओपी कार्यालय के स्टाफ को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि वार्ड क्र. 08 महरापारा गंडई की मेहरून निशा पति ईस्माईल खाॅन मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रही है कि मुखबीर से प्राप्त सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहो को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर उसके घर की तलासी लिया गया

तलासी के दौरान उसके बाथरूम के पास में रखे एक सफेद रंग के थैला के अंदर मादक पदार्थ जैसे गांजा की पुडिया बनाकर बिक्री करने के लिये रखी 125 पुडिया मादक पदार्थ गांजा 670 ग्राम कीमती 6250 रू.को बरामद कर जप्त कर थाना लाया गया आरोपिया के पास मादक पदार्थ (गांजा) के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज नही होने व आरोपिया का कृत्य धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् दण्डनीय अपराध होने से विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपियां से विस्तृत पूछताछ के आधार पर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा के क्रय विक्रय करने वाले अन्य लोगो पर भी पृथक से कार्यवाही करने विवेचना की जा रही है, उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकीश बेगम, सउनि नारायण लाल सिन्हा, ध्रुरवा राम नागवंशी, प्र0आर0 सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आर. लकेश्वर पटेल, भूपेन्द्र कौशिक, नरेश ठाकुर, म0आर0 झमित ठाकुर की सराहनीय योगदान रहा है। अपराधिक गतिविधियों पर गंडई पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










