राजनांदगांव । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिह देव स्थानीय कार्यक्रम मे शिरकत करने राजनांदगांव पहुचे और मिडिया से चर्चा करते उन्होने बताया कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के 18 हजार रिक्त पदो की भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी है । पत्रकारों के नये मुख्यमंत्री के चेहरे पर सवाल पर कह जो संगठन का मुखिया होता है वही चेहरा होता है और हम संगठन के साथ है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिह देव ने अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान आज उन्होने पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश के स्वास्थ विभाग मे डाक्टरो तकनीशियन चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग कर्मचारीयो के 18 हजार रिक्त पदो की भर्ती प्रक्रिया शुरु की जा रही है इसके लिए समीक्षा बैठक ली गई है ।
प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी एस सिहदेव स्थानीय कार्यक्रम मे शिरकत करने राजनांदगांव पहुचे थे ।उन्होने बताया कि स्वास्थ विभाग मे डाक्टरो तकनीशियन चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग कर्मचारीयो की कमी बनी हुई है हाल हि मे हि आरक्षण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद प्रदेश के स्वास्थ विभाग मे रिक्त पदो के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी है और 18 हजार चिन्हाकिंत रिक्तपद डाक्टर तकनीशियन चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग कर्मचारीयो की भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी है इसके लिए कल रायपूर स्थित स्वास्थ मंत्रालय मे समीक्षा बैठक ली गईहै ।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कर्नाटक चुनाव मे मिल रहे एग्जिट पोल के अनुसार काग्रेस सबसे बडी पार्टी के रुप पर उभर कर आयेगी लेकिन बहुमत के लिए संशय बना हुआ है ।उन्होने कहा कि काग्रेस को बहुमत मिलेगी ।ईडी की कार्यवाही के सवाल पर व्देष पूर्ण कार्यवाही होती है तो ईडी जैसे संस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते है कार्यवाही निष्पक्ष होनी चाहिए ।किसी एक राजनैतिक समूह या व्यक्ति के खिलाफ नही होनी चाहिए।
रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी










