प्रदेश में 2000 करोड़ शराब घोटाले को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री का पुतला दहन…..

राजनंदगांव। राजनंदगांव भारतीय जनता पार्टी मधुसूदन यादव के नेतृत्व में शहर के आम्बेडकर( स्टेडियम चौक) मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की और विरोध में पुतला दहन कर दिया। इधर पुतला दहन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चकमा देकर भूपेश बघेल और कवासी लखमा का पुतला दहन कर दिया।

लेकिन इसे जल्दी से जल्दी पुतले बुझाने को लिए
प्रदर्शनकारियों और जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी लेकिन इसके बावजूद पुतला जल गया।


गौरतलब है, कि छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले शराब घोटाले का आरोप राज्य सरकेर पल लग रहा है। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए ईडी का दुरुपयोग करने की बात कही है। वही भाजपाइयों की बात करें तो उनका कहना है ।

कि पिछले दरवाजे से प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार शराब के पैसों से घर भर रही है, जिसका विरोध प्रदर्शन राजनांदगांव के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी हो रहा है। प्रदर्शनकारियो का ऐसा कहना है कि नैतिकता के नाते सीएम को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

रिपोर्ट राशिद जमाल सिद्दीकी